पांवटा साहिब (श्यामलाल पुंडीर)
माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज नाहन की छात्राओं ने अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, मंडी द्वारा आयोजित बीएससी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) की परीक्षा ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसका परिणाम 3 जून को घोषित किया गया।
पद्मावती कॉलेज की मेधावी छात्राएं
कॉलेज की प्रतिभाशाली छात्रा अंजली ने SGPA 9.06 प्राप्त कर यूनिवर्सिटी स्तर पर चौथा स्थान तथा कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है। अंजली की सफलता उसकी कठिन परिश्रम, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है।
इसके अलावा सबा ने SGPA 8.65 अर्जित कर कॉलेज में संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया है। वैभवी ने SGPA 8.47 के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन मेहनत और समर्पण से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
इस शानदार सफलता पर कॉलेज के चेयरमैन अनिल जैन, जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन एवं प्राचार्या रिजी गीवरगीज़ ने छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा एवं संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक प्रणाली का प्रमाण है।
प्राचार्या रिजी ने कहा कि माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज, नाहन, न केवल उच्चस्तरीय नर्सिंग शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि नैतिक मूल्यों, सेवा-भावना, करुणा और व्यावसायिक दक्षता के विकास पर भी बल देता है। यहां का अनुशासित और प्रेरणादायक वातावरण छात्राओं को संपूर्ण रूप से निखारता है। कॉलेज प्रबंधन को पूर्ण विश्वास है कि छात्राएं भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन से परिवार, संस्थान एवं समाज को गौरवान्वित करती रहेंगी।

