Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पक्षियों को पीने के पानी के लिए मिट्टी के बर्तन एवं दाना किया वितरित

पक्षियों को पीने के पानी के लिए मिट्टी के बर्तन एवं दाना किया वितरित
Oplus_0

पांवटा साहिब: भारत विकास परिषद शाखा पाँवटा साहिब के द्वारा आज सीनियर सेकेंडरी गर्ल स्कूल पाँवटा साहिब मे पर्यावरण संरक्षण और तम्बाकू निषेध दिवस को लेकर एक कैंप का आयोजन किया गया, इस प्रोजेक्ट के संयोजक जोगिंदर धवन एवं सह-संयोजक नवीन मित्तल द्वारा बच्चों को बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वच्छ हवा, पानी और भोजन प्रदान करता है, पर्यावरण संरक्षण भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। 

यह आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण प्रदान करने में मदद करता है और हमारी संस्कृति और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखता है। इस अवसर शाखा के अध्यक्ष अनिल सैनी ने बच्चों को बताया कि पर्यावरण संरक्षण का मतलब है हमारे आसपास के प्राकृतिक वातावरण को सुरक्षित और स्वस्थ रखना, हम सभी की जिम्मेवारी है कि हम प्राकृतिक संसाधनों का ध्यानपूर्वक उपयोग करें, प्रदूषण को रोकें, प्राकृतिक जल संसाधनों को संजोए रखें एवं पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखना चाहिए। हमें वन्यजीवों और पौधों की विभिन्न प्रजातियों एवं वन्यजीवों के आवासों को भी संरक्षित करना चाहिए और दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए।

आज तम्बाकू निषेध दिवस पर उन्होंने कहा परिवार मे अगर कोई तम्बाकू का सेवन करता है तो उससे आग्रह करके छुडवायें , इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारियां होती हैं, ऐसी बिमारियों के ईलाज पर बहुत ज्यादा खर्च के साथ साथ घर की वित्तीय स्थिति पर संकट आ जाता है। इस अवसर पर जीवन जोशी एवं शाखा के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखते हुए कहा हमें तम्बाकू के सेवन से बचना चाहिए, इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मे भी बच्चों को बताया, और उन्होने पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया, ताकि लोग पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझ सकें और इसमें योगदान कर सकें, लोगों को व्यक्तिगत स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है, हमें पानी और बिजली का कुशलतापूर्वक उपयोग करना चाहिए और पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होगें, बच्चों को इस अवसर पर पक्षियों को पीने के पानी के लिए मिट्टी के बर्तन एवं दाना भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष अनिल सैनी,जोगिंदर धवन, नवीन मित्तल, जीवन जोशी,हरविंद्र अरोड़ा,अरुण शर्मा, हेमन्त जैन, शांति स्वरूप गुप्ता स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम खंतवाल,हेमा सैनी,प्रतिभा पांडेय, अध्यापकगण,स्कूल स्टाफ और स्कूल की छात्राएं मौजूद रहै।

Related Post