Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं, सामाजिक कर्तव्य भी निभाता है दून प्रेस क्लब : मुकेश रमौल

सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं, सामाजिक कर्तव्य भी निभाता है दून प्रेस क्लब : मुकेश रमौल
Oplus_0

पांवटा साहिब: सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं, सामाजिक कर्तव्य भी निभाता है दून प्रेस क्लब ये बात दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमौल ने कही। उन्होंने कहा कि हम सबका ये दायित्व है कि पत्रकार जनता की समस्याएं तो उठता ही है। अपना सामाजिक कर्तव्य भी निभाता है।

हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर, पांवटा साहिब के भांटावाली में रहने वाले महिंन्द्र सिंह के ईलाज के लिए दून प्रैस क्लब पांवटा साहिब ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। 65 साल के महिंद्र सिंह पेशे से पम्प रिपेयर मैकेनिक थे। उनके एक बेटे की मौत बिच्छू के काटने से तो दूसरे बेटे की मौत बिजली का करंट लगने से हुई थी। महिंद्र सिंह के आधे शरीर को अधरंग ने जकड़ लिया है।

दून प्रैस क्लब ने बिना समय गंवाये फैसला लिए कि इस लाचार परिवार की जो भी आर्थिक मदद होगी वो दून प्रैस क्लब परिवार करेगा । वहीं इसी कड़ी में दून प्रेस क्लब के प्रधान मुकेश रमौल ने महिंद्र सिंह के ईलाज के लिए दून प्रैस क्लब परिवार की तरफ से आर्थिक मदद उनके घर में जाकर भेंट की। भविष्य में हर मदद का आश्वासन दिया।
मुकेश रमौल ने बताया महिंद्र सिंह को ईलाज की जरूरत है।

सभी को आगे आकर इस परिवार की मदद करनी चाहिए, दून प्रैस क्लब जहां पत्रकारों के हितों के लिए लड़ता आया है वहीं जरूरतमंदों की सेवा और सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहता है।

दून प्रेस क्लब की उपलब्धियां।

@हिमाचल प्रदेश में Nuj की ओर से दून प्रेस क्लब को सर्वश्रेष्ठ प्रेस क्लब संगठन पुरस्कार।
@विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर समाजसेवियों को पुरस्कार।
@राजकीय उच्च विद्यालय दिगाली में पौधारोपण वाद जागरूकता कार्यक्रम।
@कोटड़ी ब्यास स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन।
@राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरित।
@पत्रकारों के मांगों को लेकर nuj के नेतृत्व में कई प्रदर्शन।
@शहीद स्मारक निर्माण के लिए 11000 की राशि देने की घोषणा।
@विश्राम गृह में कवि सम्मेलन का आयोजन।
@ दून प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल पुंडीर को कई सालों से प्रदेश मीडिया प्रभारी और nuj के प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
@ उपायुक्त और विधायक के सामने उठाई पत्रकारों के हितों की मांग।
@पूर्व की कांग्रेस सरकार और वर्तमान सरकार को एपीआरओ भवन का जल्द शुभारंभ करने की मांग उठा रहा है।

दून प्रेस क्लब वर्ष 2009 से काम कर रहा है। दिनेश ठाकुर,कुलदीप और श्यामलाल पुंडीर और
अनुराग गुप्ता क्लब के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके है।

Related Post