Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

12वीं में 95% या उससे अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को ₹11,000 की नकद राशि

12वीं में 95% या उससे अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को ₹11,000 की नकद राशि

पांवटा साहिब: द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में आज एक विशेष आशीर्वाद समारोह ( Thanks Giving Ceremony) का आयोजन किया गया। यह आयोजन कक्षा 10वीं और 12वीं के सी बी एस ई के उत्कृष्ट परिणामों के लिए भगवान का धन्यवाद करने हेतु किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधन कमेटी द्वारा उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 12वीं में 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। ऐसे विद्यार्थियों को ₹11,000 की नकद राशि प्रदान की गई।

वहीं, जिन विद्यार्थियों ने 92% से 94.9% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए, उन्हें ₹5,000 की राशि दी गई। यह सम्मान देने की परंपरा विद्यालय में प्रतिवर्ष निभाई जाती है।

समारोह में विद्यालय के अध्यक्ष इकबाल कौर नारंग, प्रबंध निदेशक डॉ. नरेंद्र पाल सिंह नारंग, निदेशक गुरमीत कौर नारंग, प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, सभी शिक्षकगण एवं अभिभावकों और उपस्थित सभी सदस्यों ने विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सम्मानित छात्रों की सूची निम्नलिखित है:
₹11000 की राशि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अनुभव गर्ग , महिका गोयल, केशव गोयल शामिल है जिनके अथक परिश्रम से विद्यालय का नाम रोशन हुआ ।
₹5000 की राशि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में केशव गुप्ता, इशिता शर्मा, आरची गुप्ता, अयान चौहान, सिमरप्रीत कौर, शौर्य राघव और यश धुरकरी शामिल हैं जिन्होंने विद्यालय की मान और प्रतिष्ठा बढ़ाने में अपना योगदान दिया।
इस मौके पर सुखमणि पाठ का आयोजन भी किया गया। आज इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में छबील का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने अपना भरपूर सहयोग देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग कमेटी द्वारा उपस्थित अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी तथा विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

Related Post