शिमला : हिमाचल सरकार ने प्राइमरी टीचर
फेडरेशन के 2 शिक्षक नेताओं को नोटिस जारी किए हैं। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने PTF के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा और सचिव संजय को
नोटिस देकर कल की प्रस्तावित हड़ताल टालने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
PTF ने बीते 16 अप्रैल को शिक्षा विभाग को एक नोटिस दिया था। इसमें शिक्षा निदेशालय के पुनर्गठन का विरोध करते हुए कल यानी 26 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय के घेराव की बात कही थी।