Breaking
Sat. May 3rd, 2025

हम तो जनमंच में लोगों को रोटियां खिलाते थे ,सुक्खू सरकार में जंगली मुर्गी खिलाए जाने लगे..

हम तो जनमंच में लोगों को रोटियां खिलाते थे ,सुक्खू सरकार में जंगली मुर्गी खिलाए जाने लगे..
Oplus_131072

पांवटा साहिब : (श्यामलाल पुंडीर )

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब की हिमुडा कॉलोनी में शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री सुक्खू ऐसा पहला मुख्यमंत्री है जो काम बंद कराने के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सरकार का आधा समय निकल चुका है। आधा समय निकलने का मतलब है कि अब सरकार ढलान की ओर है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन बनने के बाद चली ही नहीं। इस सरकार की जवानी तो आई ही नहीं लेकिन अब बुढ़ापे की और यह सरकार निकल चुकी है और जल्द ही इस सरकार का समय समाप्त होने वाला है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू एक ऐसे मुख्यमंत्री के रूप में जान जाएंगे जिन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ किया ही नहीं बल्कि उनकी सरकार में खोले गए 2000 से अधिक संस्थान बंद कर दिए।

उन्होंने कहा कि पूर्व में जो हिम केयर योजना शुरू की गई थी उसे भी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया। जिस कारण गरीब और जरूरतमंद लोग ईलाज करवाने में बड़ी मुसीबतें झेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार में जनमंच शुरू हुआ तो कांग्रेस पार्टी कहती थी कि यह तो लोगों को रोटियां खिलाने का मंच है। कांग्रेस सरकार ने जनमंच बंद किया और सरकार लोगों के घर जाने लगी। हम तो जनमंच में लोगों को रोटियां खिलाते थे लेकिन सुक्खू सरकार में तो नेताओं को जंगली मुर्गे खिलाए जाने लगे।

विचित्र बात यह है कि जिसने जंगली मुर्गा बनाया, जिसने परोसा और जिसने खाया उनके खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन जिसने सोशल मीडिया पर यह वीडियो डाली उसके खिलाफ एफआईआर करवाई।

यही हाल समोसे का रहा, समोसे पर सीआईडी जांच बिठाई। यह कैसी सरकार है जो जनहित व विकास के मुद्दों से हटकर विचित्र से मुद्दों पर एफआईआर करवा रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जितना लोन उन्होंने 5 साल के कार्यकाल में लिया था उससे ज्यादा लोन तो सुक्खू सरकार 2 साल के कार्यकाल में ले चुकी है और यह उपलब्धि भी सुक्‍खू सरकार के नाम जुड़ी है।

जयराम ठाकुर ने गिरिपार क्षेत्र के लोगों को हाटी मामले पर चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए बधाई दी और कहा कि जल्द ही वह फिर से क्षेत्र में आएंगे और हाटी एसटी मामले पर लोगों को विधिवत रूप से बधाई देंगे।
इससे पहले उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की और भरोसा जताया कि केंद्र सरकार इस मामले में आतंकवाद और आतंकवाद के पनाहगारों पर कड़ी कार्रवाई करेगी

इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने ढाई साल कोई नया काम नहीं किया है। इस कांग्रेस सरकार ने नए संस्थान को दूर इसने तो पुराने संस्थान भी बंद कर दिए। उन्होंने भी यह कहा कि केंद्र सरकार से प्रदेश सरकार को आज भी उतनी मदद मिलेगी जितनी पहले मिलती थी।

पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि इस कांग्रेस की सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है उद्योगपति सबसे ज्यादा परेशान है सरकार ने सेस लगा दिया है जिससे अब उद्योग को बिजली महंगी हो गई। उद्योगपति पलायन को मजबूर हो गए हैं।

इस मौके पर पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने
कहा कि आने वाला समय भारतीय जनता
पार्टी का है और प्रदेश में 2027 में भाजपा की
सरकार भारी बहुमत के साथ आने वाली है
उन्होंने कहा कि इस वक्त प्रदेश की कांग्रेस
सरकार और अधिकारी कार्यकर्ताओं का
उत्पीड़न कर रहे हैं हमारी सरकार आते ही चुन
चुन कर बदला लेंगे और ऐसे अधिकारियों को
दंडित करेंगे।

शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर और
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दोस्ती किसी से
छुपी नहीं है। और पिछले लंबे समय से
मुख्यमंत्री दोस्ती निभा भी रहे हैं। पहले बीजेपी
सरकार में बलदेव तोमर को खाद्य आपूर्ति
निगम का उपाध्यक्ष बनाया और इसके बाद
शिलाई में विकास का स्वर्णिम इतिहास लिखा
गया। हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा भी
दे दिया है। यही नहीं बलदेव तोमर के पांवटा
स्थित घर में कई बार आ चुके हैं और कल भी
बलदेव तोमर के साल के बेटे की शादी में भी
कमरऊ से पहुंचे थे।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल, जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता, बलदेव भंडारी आदि सहित अनेकों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *