पांवटा साहिब पुलिस की डिटेक्शन सेल ने गांजा की बड़ी खेप के साथ पांवटा में दो आरोपी गिरफ्तार किए है। कल शाम SUB DIVISION POANTA SAHIB की DETECTION CELL ने मतरालियों रामपूर घाट मे दो व्यक्ति सनी S/O विनोद कुमार वउम्र 32 वर्ष तथा रीतिक S/O काला निवासी दोनो बंगाला बस्ती कुन्जा मतरालियों त0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर (हि0प्र0) जो मोटरसाइकिल न. HP17H-4867 पर जा रहे थे के कब्जे से 2.066 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया है। जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला मे आरोपीयों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है । आरोपियों को दिनांक 24.04.25 को अदालत मे पेश करके, पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया जाएगा।