Breaking
Sat. May 3rd, 2025

माता पद्मावती कॉलेज की नेहा ने प्रदेश में किया टॉप, कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत

माता पद्मावती कॉलेज की नेहा ने प्रदेश में किया टॉप, कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत
Oplus_131072


पांवटा साहिब: श्यामलाल पुंडीर (संपादक देश की आवाज)
अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी, मंडी द्वारा बी.एससी. नर्सिंग तृतीय वर्ष का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। कॉलेज का परिणाम इस वर्ष शत-प्रतिशत रहा।

इस परीक्षा परिणाम में नेहा चौहान ने प्रथम स्थान, मुस्कान ने द्वितीय स्थान तथा सुहानी पुत्री बलदेव चौहान व सुनिधि पुत्री कृष्ण लाल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और समर्पण ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन, सेक्रेटरी सचिन जैन एवं प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस सहित समस्त स्टाफ ने सभी छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि, “हमारी छात्राएं न केवल प्रदेश, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सेवाएं देकर नर्सिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं। यह केवल माता पद्मावती कॉलेज ही नहीं, बल्कि सिरमौर जिले के लिए भी गर्व का विषय है।” उन्होंने कहा कि कॉलेज छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *