पांवटा साहिब: 16वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (महिला वर्ग) आई.टी.आई. बोगधार में हो रही है। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डाक्टर नरेन्द्र कौर , आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, बोगधार के द्वारा किया गया।
जिसमें शकौशल्या देवी, डी.डी.ओ. आईटीआई बोगधार, सुभाष चन्द, मैम्बर सैकरेटरी, आई.टी.आई. स्पोटर््स काउंसिल, जोगिन्द्र सिंह, सीनियर एसिस्टेंट, आई.टी.आई. नाहन, नीलम कुमारी अनुदेशक, दीपक पुंडीर अनुदेशक, आईटीआई बोगधार व सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से आए टीम मैनेजर, टीम कोचिज़ इस दौरान मौजूद रहे।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में 5 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें आई.टी.आई. नाहन, आई.टी.आई. वूमैन नाहन, आई.टी.आई. बोगधार, आई.टी.आई. शिलाई, आई.टी.आई. राजगढ़ से कई प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस दौरान कबड्डी, खो-खो, वॉली-बाल, बैडमिंटन एवं कल्चरल आदि प्रतियोगिताएं होंगी।
ये प्रतियोगितायें 3 दिन तक चलेंगी। बैडमिंटन के पहले फाईनल मुकाबले में आई.टी.आई. नाहन ने आई.टी.आई. राजगढ़ को हराया।