सोलन: बहुत ही गंभीर मामला हैं। दोस्ती करने का। आप लोग जो मोबाइल चला रहे है अब वही आपके बच्चियों और बच्चों से खिलवाड़ कर रहा है।
महिला थाना में पुलिस थाना मटौर पंजाब से जीरो एफ0आई0आर0 प्राप्त हुई जिसमे पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2023 में इनकी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस्टाग्राम के माध्यम से एक मुकुल देव नामक युवक से दोस्ती हुई थी।
इन दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला किया था i मुकुल देव ने इन्हें मिलने के लिये सोलन के देहूँघाट में बुलाया जहाँ पर वह किराये के कमरा में रहता था तथा कहा कि उसने अपने माता पिता से शादी के बारे में बात कर ली है।
मुकुल देव ने शादी का आश्वासन देकर इनके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये थे। नवम्बर 2024 में यह गर्भवती हो गई जिस पर इन्होंने मुकुल देव को गर्भवती होने से साफ इन्कार कर दिया कि वह इसका बच्चा नहीं है।
इसका फोन उठाना बन्द कर दिया। उसके बाद जब उसने फोन उठाया तो उसने इसे ब्लैकमेल करना व धमकाना शुरू कर दिया व इसे बदनाम करने की धमकियां दी है। जिस पर महिला पुलिस थाना सोलन में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया है।
महिला थाना सोलन की पुलिस टीम द्वारा सबूतों के आधार पर मामले में संलिप्त आरोपी मुकुल देव पुत्र मदन कुमार निवासी चम्बा तहसील व जिला चंबा हि०प्र० उम्र 34 वर्ष हाल रिहाईश देहुघाट सोलन तह व जिला सोलन को देहूंघाट से गिरफतार किया।