Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

आज शाम को श्री खाटू श्याम जी का संकीर्तन, कल से सूरजपुर में देवी भागवत

आज शाम को श्री खाटू श्याम जी का संकीर्तन, कल से सूरजपुर में देवी भागवत
Oplus_131072

पांवटा साहिब: श्री खाटू श्याम सेवा समिति पांवटा साहिब की ओर से सातवां श्री खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव नगर परिषद खेल मैदान 29 मार्च को होगा। समिति के संयोजक विकास वालिया ने बताया कि 29 मार्च दिन शनिवार को श्री खाटू
श्याम जी का संकीर्तन पांवटा जा रहा है जिसमें शाम 5 बजे पूजन होगा। और 6 बजे ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। उसके बाद संकीर्तन शुरू होगा व राधा रसोई शाम 7 बजे से शुरू होगी। कार्यक्रम में भजन गायक कन्हैया मित्तल, बंकू सिस्टर्स
अयोध्या धाम, अतिकांत वर्मा, पदम गर्ग और केशव गर्ग खाटू श्याम जी का गुणगान करेंगे।
वहीं दूसरी ओर जिला सिरमौर के प्रथम सरस्वती मंदिर में धूमधाम से ढोल नगाड़ो के साथ राजस्थान से मूर्तियां सूरजपुर स्थित सरस्वती माता मंदिर पहुँच गयी है।
माँ सरस्वती पूजा समिति मालवा कॉटन के अध्यक्ष कृष्णा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की सूरजपुर में निर्मित मंदिर जिले में प्रथम माँ सरस्वती को समर्पित मंदिर है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च से 6 अप्रैल तक देवी भागवत का पाठ होगा एवं 5 अप्रैल को मूर्तियों को नगर भ्रमण कराया जाएगा ! उन्होंने बताया 6 अप्रैल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्त नगरवासियो से निवेदन किया है की इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे एवं मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

इसके अलावा माजरा शिव मंदिर से निशान यात्रा सुबह ठीक 11:00 बजे शुरू होगी तथा माजरा बाजार,नगर खेड़ा मंदिर माजरा,मेलियो ,क्यारदा शिव मंदिर ,पिपलीवाला ,पुरूवाला होते हुए सूरजपुर में तिरुपति फैक्ट्री के पास पड़ाव होगा बाता पुल,भूपुर ,बद्रीपुर,शमशेरपुर होते हुए यात्रा नगरपालिका मैदान खाटू श्याम संकीर्तन स्थान तक पहुंचेगी।
माजरा शिव मंदिर-11 बजे
मेलियों -12:15 बजे
क्यारदा-12:45
पुरूवाला -1:15
सूरजपुर- 2:00
बाता पुल- 3:00
बद्रीपुर-4:00
नगरपालिका मैदान – 5:00 बजे शाम

Related Post