जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उप मंडल के तहत पुरूवाला थाना क्षेत्र के सिंघपुरा पुलिस चौकी के तहत धार्मिक स्थल सहस्त्र धारा गए क्लाथा के कारोबारी विकेश तोमर की स्कॉर्पियो का सीसा तोड़कर चोरों ने लगभग एक लाख की नकदी लैपटॉप, कपड़े, DLSR कैमरा आदि लाखों का सामान चोरी कर ले गए।
ये घटना शिवरात्रि से दो दिन की है। जब विकेश शाम को गाड़ी रोड खड़ी कर मंदिर गए थे। लेकिन जबतक वापस आए स्कॉर्पियो का पीछे की विंडो तोड़ मैकबुक, कपड़े,DLSR कैमरा सब ले गए थे सिर्फ 15/20 मिनट में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुरूवाला, डाकपत्थर, किल्लौड व राजपुर का क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। सिरमौर पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन पर शक हो तो तुरंत नीचे दिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सीधा संपर्क करे आपकी सूचनाएं गुप्त रखी जाती हैI या आप कोई भी किसी भी पुलिस ऑफिसर को रिर्पोट कर सकते हैं।
Police control room Nahan-01702-222223, PS Puruwala – 01704-238877

