Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

सहस्त्रधारा : स्कॉर्पियो का सीसा तोड़ नकदी और लाखों का सामान चोरी

सहस्त्रधारा : स्कॉर्पियो का सीसा तोड़ नकदी और लाखों का सामान चोरी
Oplus_131072

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस उप मंडल के तहत पुरूवाला थाना क्षेत्र के सिंघपुरा पुलिस चौकी के तहत धार्मिक स्थल सहस्त्र धारा गए क्लाथा के कारोबारी विकेश तोमर की स्कॉर्पियो का सीसा तोड़कर चोरों ने लगभग एक लाख की नकदी लैपटॉप, कपड़े, DLSR कैमरा आदि लाखों का सामान चोरी कर ले गए।

ये घटना शिवरात्रि से दो दिन की है। जब विकेश शाम को गाड़ी रोड खड़ी कर मंदिर गए थे। लेकिन जबतक वापस आए स्कॉर्पियो का पीछे की विंडो तोड़ मैकबुक, कपड़े,DLSR कैमरा सब ले गए थे सिर्फ 15/20 मिनट में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुरूवाला, डाकपत्थर, किल्लौड व राजपुर का क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। सिरमौर पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन पर शक हो तो तुरंत नीचे दिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सीधा संपर्क करे आपकी सूचनाएं गुप्त रखी जाती हैI या आप कोई भी किसी भी पुलिस ऑफिसर को रिर्पोट कर सकते हैं।
Police control room Nahan-01702-222223, PS Puruwala – 01704-238877

Related Post