Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वालों का खुला राज

महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वालों का खुला राज
Oplus_131072

प्रयागराज : महाकुम्भ में महिलाओं के स्नान करने के आपत्तिजनक Videos अलग-अलग सोशल मीडिया Platforms पर 500 रुपये से 3 हज़ार रुपये में बेच रहे थे, उन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्य अपराधी का नाम है, प्रज्वल अशोक, जो महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है।
दूसरे अपराधी का नाम है, व्रज पाटिल, जो महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला है।

तीसरे अपराधी का नाम है, चंद्रप्रकाश फूलचंद, जो उत्तर प्रदेश के उसी प्रयागराज का रहने वाला है, जहां महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है।

ये तीनों किसी और धर्म के नहीं हैं बल्कि ये हिन्दू होकर महाकुम्भ में इतना बड़ा महापाप कर रहे हैं। गुजरात पुलिस का कहना है कि इनमें चंद्रप्रकाश फूलचंद वो व्यक्ति है, जिसने महाकुम्भ में महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलने के कई Videos बनाए थे। और ये इन सभी वीडियो को टेलीग्राम एप के एक चैनल के माध्यम से बेच रहा था। और जो वीडियो ज्यादा आपत्तिजनक होते थे, उन एक-एक Video के इसे डेढ़ से तीन हज़ार रुपये तक मिलते थे। गुजरात पुलिस ने इन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी राजकोट से जुड़े उस मामले में की है, जिसमें एक अस्पताल में एक महिला को इंजेक्शन लगाने का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

पुलिस का कहना है कि ये तीनों अपराधी देशभर के अस्पताल, Shopping Malls, Public Toilets, Bus Stop, रेलवे Stations और Beauty Parlour में लगे CCTV कैमरों को हैक करते थे और इन CCTV कैमरों की Footage चुरा कर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर बेचते थे।

ये बहुत ही खतरनाक बात है। सबसे बड़ी बात ये है कि महाकुम्भ में महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलने के वीडियो 500 से 3 हज़ार रुपये में बेचे जा रहे हैं। अस्पताल में महिलाओं को इंजेक्शन लगाने के वीडियो 999 रुपये में बेचे जा रहे हैं। Beauty Parlour में महिलाओं के कपड़े बदलने के Videos 1500 रुपये में बेचे जा रहे हैं Shopping Malls के Changing Rooms में Hidden कैमरा से बनाए गए Videos ढाई हज़ार रुपये में बेचे जा रहे हैं। गंगा में महिलाओं के स्नान करने के Videos 3 हज़ार रुपये में बेचे जा रहे हैं। और अस्पताल में महिलाओं के X-Ray कराने और कपड़े बदलने के Videos 1 हज़ार रुपये में बेचे जा रहे हैं। और ये सूची बहुत लम्बी है। पुलिस का कहना है कि ये अपराधी रोमानिया और Georgia जैसे देशों के हैकर्स से भारत के अस्पतालों, Shopping Malls, Public Toilets और Bus Stop पर लगे CCTV कैमरों को हैक करवाते थे। और बाद में इसी फुटेज को Youtube और टेलीग्राम पर बेचकर लाखों रुपये कमाते थे।
इनमें जो अपराधी महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है, उसने देशभर के 60 से 65 अस्पतालों के आपत्तिजनक Videos को बेचकर पिछले 6 महीने में 8 लाख रुपये कमाए और इसका लक्ष्य इन वीडियो को बेचकर 4 करोड़ रुपये कमाने का था। और जब पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया, तब इसके पास ऐसे दो हज़ार से ज्यादा Videos मौजूद थे और इन Videos को ये इंस्टाग्राम के 22 अलग अलग अकाउंट्स से भी लोगों के बीच फैला रहा था और लोगों को ये बता रहा था कि, अगर वो इन सभी Videos को साफ-साफ देखना चाहते हैं तो उन्हें एक टेलीग्राम चैनल को जॉइन करना होगा।

Related Post