हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पिछले 7 दिनों से गौ रक्षक परशुराम चौक पर अनशन पर बैठे हैं। लेकिन आज से उन्होंने निर्णय लिया है।
अब गौ रक्षक बारी-बारी से अनशन पर बैठेंगे आज पहले दिन सचिन ओबरॉय 24 घंटे के लिए अनशन पर होंगे। इसके बाद अगले दिन दूसरा गौ रक्षक क्रमिक अनशन पर बैठेगा और यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक सभी गायों को सुरक्षा नहीं मिल जाती।
क्या है प्रमुख मांगे
जिला सिरमौर की सड़कों से समस्त गोवंश को गौशाला/काऊ सेंचुरी पहुंचाया जाए। सड़कों पर गोवंश को छोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए । पाॅंवटा साहिब में काऊ सेंचुरी खोली जाए। जिला सिरमौर के सरकारी गोसदनों में व्यवस्था दुरुस्त की जाए।पॉंवटा साहिब के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रोहताष नागिया द्वारा निर्मित लंपी वायरस की दवाई को तुरंत प्रदेश भर के सभी गोपालको तक पहुंचाया जाए। इस दवा का सफल ट्रायल कर पशुपालन विभाग के चिकित्सक अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं। गोसेवकों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए। पॉंवटा साहिब में पिछले वर्ष गोसेवकों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले को खारिज किया जाए।
इस मौके पर गौ रक्षकों हेमंत शर्मा ,सुनील चौधरी और अजय संसरवाल ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि 7 दिनों से प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है इसलिए आज से क्रमिक अनशन शुरू किया जा रहा है।

