पांवटा साहिब: डेंटल कॉलेज पांवटा में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्यातिथि एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मेधावियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सबसे पहले संस्थान कि
निदेशक प्रीति गुप्ता ने मुख्यातिथि
का स्वागत किया। इसके बाद
छात्र- छात्राओं की ओर से बेहतरीन
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश
किए। इसमें हिमाचली नाटी,
हरियाणवी डांस, पंजाबी भंगड़ा व
गिद्दा नृत्य को दर्शकों ने खूब पसंद
किया। इस दौरान संस्थान के
मेधावियों को पुरस्कृत किया गया।
इसमें प्रथम वर्ष में विश्व विद्यालय
में टॉपर रहने वाली चेतना आर्य,
अरहम खान व सुहानी, दूसरे वर्ष के
छात्र नवनीत, प्राची प्रधान व
अमिषा, तृतीय वर्ष के ओएस
मितल, नवनीता, शगुन तथा अंतिम
वर्ष की नियति मोदी, मतुष्का व
सुरभि को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्यातिथि एसडीएम पांवटा
गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि विद्यार्थी नशे की लत से दूर रहें। अपने कॅरिअर पर पूरी तरह फोकस करें जिससे इस संस्थान से निकल कर अच्छे डॉक्टर बन समाज में बेहतरीन सेवा कर सकें।
