जिला सिरमौर के पांवटा पुलिस थाना को सूचना मिली कि आज एक युवक ने गले मे फंदा लगाकर लटक कर आत्महत्या कर ली है जानकारी के अनुसार गोविंन्द उर्फ नानू पुत्र जयपाल निवासी गांव व डा0 जस्सोंवाला थाना सहसपुर जिला देहरादून उतराखण्ड। पांवटा साहिब में DJ चलाने का काम करता था। इसने DJ के डिब्बो के उपर रखा स्टेलेजर के डिब्बा के कुन्डे के साथ रस्सी बान्धकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का पोस्टमार्टम उसके दादा मंगत राम कटारियो के सपूर्द किया गया। पुलिस ने धारा 194 BNSS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

