Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : जंगल गए पति-पत्नी को हाथी पटककर मार डाला

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : जंगल गए पति-पत्नी को हाथी पटककर मार डाला
Oplus_131072

देहरादून : बुधवार को उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हो गया। जंगल गए पति-पत्नी को हाथी ने पटककर मार डाला। देहरादून के जौलीग्रांट में ये घटना हुई है।जानकारी के अनुसार अपर जौलीग्रांट में जंगल गए राजेंद्र पंवार (70) अपनी पत्नी सुशीला पंवार (65) बुधवार सुबह घास और लकड़ी लेने जंगल गए थे। जंगल में करीब आधा किलोमीटर अंदर हाथी ने दंपती को पटककर मार डाला।

जंगल के उसी रास्ते पर जब महिलाएं घास लेने गईं तो घटना का पता चला। उनसे सूचना मिलने पर जौलीग्रांट पुलिस को हादसे की सूचना दी। इस पर पुलिस ग्रामीणों के साथ करीब साढ़े तीन बजे जंगल पहुंची।

जहां करीब दस मीटर के अंतराल पर पति-पत्नी के शव पड़े मिले, दोनों शव पिचके हुए थे। पास में ही हाथी की लीद पड़ी हुई थी। आशंका है कि हाथी ने पहले किसी एक पर हमला बोला होगा। दूसरे ने उसे बचाने के प्रयास किए होंगे तो हाथी ने उस पर भी हमला बोल दिया होगा।

मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दोनों शवों को जौलीग्रांट शव गृह पहुंचाया। वन विभाग ने दिए दो-दो लाख रुपये डीएफओ नीरज शर्मा ने मृतक दंपती के घर पहुंचकर बेटे को दो-दो लाख रुपये के चेक दिए।

जौलीग्रांट में पहली बार हुई घटना जौलीग्रांट तीन तरफ से जंगल से घिरा है। अपर जौलीग्रांट के लोग सैकड़ों वर्षों से घास व लकड़ी लेने जंगल जाते हैं। वर्तमान में वन विभाग ने हाथी को जंगल में ही रोकने के लिए फेंसिंग भी लगवाई है। ये पहली बार हुआ है जब यहां किसी को हाथी ने मारा है।

Related Post