Breaking
Thu. Jan 15th, 2026

अवैध कारोबार पर क्या बोले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान

अवैध कारोबार पर क्या बोले  उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
Oplus_131072

पांवटा साहिब: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि बीजेपी की पूर्व सरकार से विरासत में कांग्रेस की सरकार को खोखला हिमाचल मिला है।

वह आज यहां पांवटा साहिब में हिमाचल चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से गोंदपुर चैंबर भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अवैध कारोबार पर रोक लगा रही है। फिर भी अवैध को वैध करना हमारी जिम्मेदारी है। ताकि हिमाचल सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक हो। और अवैध धंधे पर रोक लगा सके।उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा हिमाचल में बिजली सबसे सस्ती है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार इतना कर्ज छोड़ कर गई है कि अभी भी आर्थिक स्थिति सुधारने की लगभग एक साल का वक्त अभी और चाहिए क्योंकि हिमाचल की सरकार कई मामलों में केंद्र सरकार पर निर्भर है।

उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में रोजगार के लिए ग्रामीण क्षेत्र से शहरों में पलायन हो रहा है इसके अलावा शिक्षा के लिए भी ग्रामीण क्षेत्र से शहरों में पलायन हो रहा है जिस कारण 2030 तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की आबादी बराबर हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी से विरासत में ही खोखला हिमाचल मिला है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल की सरकार स्क्रैप नई नीति लाएगी। और माइनिंग के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी और हिमाचल के 118 एक्ट में भी कुछ प्रावधान कर इन्वेस्टर के लिए दरवाजे भी खोलने पड़ेंगे। ताकि इन्वेस्टमेंट हो सके।

उन्होंने कहा कि आज हिमाचल की जो आर्थिक स्थिति है उसके लिए वर्तमान सरकार जिम्मेदार नहीं है। इस मौके पर उन्होंने एक निजी कंपनी द्वारा दी गई पोर्टेबल हैंड हेल्ड डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षय रोग मुक्त करने के उद्देश्य से सिरमौर जिले में 100 दिनों का क्षय रोग स्क्रीनिंग अभियान चलाया गया है जोकि मार्च 2025 तक चलेगा। जिसके लिए यह पोर्टेबल हैंड हेल्ड डिजिटल एक्स-रे मशीन बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इस मशीन के माध्यम से जिले के अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर क्षेत्रवासियों का निरीक्षण घर-द्वार पर किया जा सकेगा। पांवटा साहिब द्वारा डोनेट की गई इस एक्स-रे मशीन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।इस दौरान उन्होंने सभी औद्योगिक इकाइयों को इस प्रकार के कार्यों के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया।
उन्होंने कहा कि देश के 35 प्रतिशत दवाई कम्पनियां हिमाचल के अलग अलग स्थानों में स्थापित है जिसका मुख्य कारण प्रदेश में उन्हें फ्रेंडली माहौल मिलना है। प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में 24 घंटे कम दरों पर बिजली मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक उद्योग प्रदेश में स्थापित हो ताकि प्रदेश की आय में वृद्धि हो सके साथ ही युवाओं अधिक से अधिक रोज़गार के साधन भी मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है तथा 2032 तक प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के विशेषकर दूरवर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों में ढांचागत तथा स्टाफ सुविधा का विस्तार किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उपचार के लिये दूर अस्पतालों में न जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि पांवटा सिविल अस्पताल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के साथ शिलाई व रेणुका जी तथा उत्तराखण्ड के मरीज भी इलाज के लिए आते है। पांवटा साहिब सिविल अस्पताल द्वारा प्रतिदिन 700 से 800 मरीज़ों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है।
ऐसे में अस्पताल में सुविधाओं को मजबूती प्रदान करना अति आवश्यक है।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू एक प्रगतिशील विचारधारा के साथ प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी प्राथमिकता प्रदेश के अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण करना है ताकि प्रदेश वासियों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकें। साथ ही गांव के लोगों को इलाज के लिये दूर न जाना पड़े तथा आर्थिक तंगी के चलते वह उपचार से महरूम न रहे।
उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत क्षेत्र के लोगों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में जल्द ही 50 बिस्तरों का क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किया जाएगा। इस क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण लगभग 25 करोड़ की लागत से होगा।
इसके उपरांत उद्योग मंत्री ने हिमाचल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं उद्योग के सदस्यों के साथ बैठक की। अध्यक्ष चैंबर आफ कामर्स सतीश गोयल ने क्षेत्र के उद्योगपतियों की मांगे क्रमवार उद्योग मंत्री के समक्ष रखी। उद्योग मंत्री ने सभी मांगों पर स्वार्ध पूर्ण विचार करने का आश्वाशन दिया।
इस दौरान एसडीएम गुंजित सिंह चीमा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, तहसीलदार ऋषभ शर्मा,अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, महा प्रबंधक उद्योग साक्षी सती, अध्यक्ष चैंबर आफ कामर्स सतीश गोयल , बीएमओ के.एल. भगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Post