Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

कल सीएम का धन्यवाद करने शिमला जाएंगे हजारों हाटी

कल सीएम का धन्यवाद करने शिमला जाएंगे हजारों हाटी

गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को केंद्रीय केबिनेट में जनजातीय दर्जे की स्वीकृति मिलने से समूचे गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस महान उपलब्धि में जयराम ठाकुर का विशेष सहयोग मिला है

उनका धन्यवाद करने के लिए केंद्रीय हाटी समिति, सभी ब्लाॅक यूनिटों, तहसील यूनिटों, क्षेत्रीय यूनिटों और पंचायत यूनिटों से हाटी लोग कल 15 सितंबर को एक बजे तक शिमला में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके लिए लोग अपने ब्लॉग यूनिट के साथ तालमेल बना रहे है।

Related Post