गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को केंद्रीय केबिनेट में जनजातीय दर्जे की स्वीकृति मिलने से समूचे गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस महान उपलब्धि में जयराम ठाकुर का विशेष सहयोग मिला है
उनका धन्यवाद करने के लिए केंद्रीय हाटी समिति, सभी ब्लाॅक यूनिटों, तहसील यूनिटों, क्षेत्रीय यूनिटों और पंचायत यूनिटों से हाटी लोग कल 15 सितंबर को एक बजे तक शिमला में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इसके लिए लोग अपने ब्लॉग यूनिट के साथ तालमेल बना रहे है।
