देहरादून : एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने देहरादून में ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया। जिसमें देश और प्रदेश से ज्योतिष पहुंचे। और अपने अपने शोध और विचार रखे। ज्योतिषाचार्य डा.अजय भांबी ने ज्योतिष गणना के हिसाब से यह भविष्यवाणी की है कि अप्रैल माह से पहले शेयर मार्केट में उछाल आएगा। उन्होंने कहा, नए साल में हम युग परिवर्तन की ओर जा रहे हैं। नए शोध के मुताबिक 21 मार्च 2025 से कलयुग खत्म हो रहा है। जब भी कोई युग परिवर्तन होता है तो बहुत से बदलाव आते हैं। यह बदलाव सोच में आते हैं, व्यक्तित्व व विचारधारा में आते हैं।
ज्योतिषाचार्य लेखराज ने कहा कि फरवरी और मार्च में पाकिस्तान सरहद पर छेड़छाड़ कर सकता है, ऐसी स्थिति में हमारा देश पाकिस्तान को करारा जवाब देगा। नए साल में भारत चिर प्रतिद्वंद्वी चीन पर भी दबाव बनाने में कामयाब रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस देश की सीमाएं सुरक्षित होंगी उस देश का धर्म व संस्कृति भी सुरक्षित होगी, हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं।
प्रख्यात ज्योतिषाचार्य केए दुबे पद्मेश ने कहा कि नए साल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और असम के सीएम हेमंत बिस्वा की लोकप्रियता में तेजी से उछाल आएगा।

