हिमाचल के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में रहने वाले 3 लाख हाटी समुदाय के लोगों के लिए आज खुशी की खबर है।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाटी को जनजाति का दर्जा दे दिया है। कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। अब राष्ट्रपति की मुहर लगना बाकी है।
हाटी समितियों ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकार का आभार व्यक्त किया है और बलदेव तोमर के प्रयासों की सराहना की है जिनकी बदौलत यह दर्जा मिला है क्योंकि पिछले 50 वर्षों से भी अधिक समय से यह मांग केंद्र में फाइलों में अटकी हुई थी लेकिन जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई है इस मांग को पूरा करने के लिए बीजेपी के नेता प्रयास कर रहे थे।

