जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के B.K.D. Sr. Sec. School के छात्र राजवीर सिंह पुत्र स्व हरविन्दर सिंह का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। इनका चयन Football boys -17 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ था।
यह प्रतियोगिता जम्मू (JK) में हुई। राजवीर सिंह ने हिमाचल टीम से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। इससे विद्यालय में खुशी का माहौल है ।
प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी व स्कूल स्टाफ ने इस उपलब्धि पर राजवीर सिंह के माता- पिता और शारीरिक शिक्षक राजेश शर्मा (DPE), परजीत कौर (PET) को बधाई दी है।

