Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

पांवटा साहिब में फर्जी आईटीआई पर छापेमारी : संचालक गिरफ्तार

पांवटा साहिब में फर्जी आईटीआई पर छापेमारी : संचालक गिरफ्तार

 

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में जय परशुराम education and कल्चरल इंस्टीट्यूट के नाम से चल रही फर्जी आईटीआई पर पुलिस और तकनीकी शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। और छात्रों के एडमिशन करते वक्त संचालक को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने संचालक शम्मी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। ये आईटीआई 2 साल से पांवटा साहिब के मेन बाजार में चल रही थी।

यह कार्रवाई तकनीकी शिक्षा विभाग ने उनको मिली एक शिकायत के आधार पर की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कंप्यूटर, मोबाइल, admission form आदि कब्जे में ले लिया। पिछले 2 वर्ष के दौरान इसमें करीब 200 बच्चों में एडमिशन लिया है जिनका भविष्य अंधकार में चला गया है।
क्योंकि फर्जी आईटीआई संस्थान में तकनीकी शिक्षा विभाग से कोई भी मान्यता हासिल नहीं की थी जिसका पता तकनीकी शिक्षा विभाग को चल चुका था।
तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसकी सूचना पहले एसडीएम को दी इसके बाद पुलिस की टीम के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग ने छापेमारी की।  इस फर्जी संस्थान ने 200 छात्रों से 20 से 30000 हजार प्रति वर्ष वसूल किए हैं। अब इस फर्जी संचालक से गरीब बच्चों के मां-बाप किस तरह अपना पैसा वापस लाएंगे। इस पर संशय बना हुआ है।और बच्चों के 2 साल भी बर्बाद हुए हैं उससे भी मां-बाप निराश है।

इस बारे में एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि संस्थान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है उसको कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Related Post