जिले के दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र गत्ताधार में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें खेल लोक संस्कृति एवं कला, देश सेवा देश प्रेम पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा,
बागवानी सहित जिले के उत्थान में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाली जिले की 111 हस्तियों को सिरमौर रत्न पुरस्कार से नवाजा गया।
समारोह में विश्व विख्यात रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा ने मुख्यातिथि और सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एचसी गणेशा
व डॉ. श्रुति शर्मा विशिष्ट अतिथि रही। उन्होंने सभी लोगों को शॉल, टोपी, स्मृति चिह्न भेंट करके
सम्मानित किया।
समारोह के आयोजक जीएसएन
फाउंडेशन के निदेशक बलवीर शर्मा
ने बताया कि समारोह का मुख्य
उद्देश्य जिले के दुर्गम ग्रामीण
परिवेश में पर्यटन को बढ़ावा देना
और लोगों को पहाड़ों की प्राकृतिक
सुंदरता की ओर आकर्षित करना है।
इन विभूतियों को मिला सिरमौर रत्न पुरस्कार
समारोह के दौरान गोपाल दत्त शर्मा, सुरेश तोमर, योगेंद्र अग्रवाल, जगत सिंह तोमर सीलेंद्र
कालरा पद्मविद्यानंद सरेक, शमरेश जंग, केएल सहगल, सीमा
कन्याल, भाषक सुनील शर्मा, विरेंद्र शर्मा, मदन शर्मा, डॉ. रूप कुमार,
एलडी शर्मा, यशपाल शर्मा, प्रो. ओम प्रकाश राही केके चंदोला, कुंदन
ठाकुर, भारत भूषण मोहिल, ज्ञान प्रकाश, भीम सिंह ठाकुर, सतीश शर्मा,
गोपाल दत्त, रमेश सिंगटा, संजय कंवर, जय प्रकाश, सरिता गुप्ता, अर्जुन
अत्री, कल्याण सिंह, आत्माराम शर्मा, दीपक खदराई, प्रेमचंद बाउली,
कुलदीप राणा, रजित सिंह कंवर व दिनेश शर्मा सहित 111 विभूतियों को
सिरमौर रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रेसलिंग के महानायक द ग्रेट
खली के हाथों मिला सम्मान
कलाकारों सहित केरल और
महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति भी प्रदान
की इससे पूर्व समारोह में आए
अतिथियों का लोक वाध्य यंत्रों से
भव्य स्वागत किया गया। चारों तरफ
खुशी का माहौल देखने को मिला।
इस मौके पर पद्मश्री विद्यानंद ने
सरेक, शमरेश जंग, जिला परिषद फ
अध्यक्ष सीमा कन्याल, जेलदार
तपेंद्र चौहान, बहादुर सिंह सहित
सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश संगठन मंत्री को मिला सिरमौर रत्न अवार्ड ।
जिला सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र गाताधार में 111 रत्नों को बी एस एन फाउन्डेशन सम्मानित किया। बी एन एस फाऊंडेशन के संस्थापक के अथक प्रयासो के बाद जिला सिरमौर से देश और दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को इस समारोह में सिरमौर रत्न से नवाजा गया।
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश युनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेश संगठन मंत्री राजगढ़ से संबंध रखने वाले गोपाल दत्त शर्मा को भी सिरमौर रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। गोपाल दत्त शर्मा पिछले 25 वर्षों से प्रिंट व लगभग 8 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में अपनी सेवाएं दे रहे है इनकी उपलब्धियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। गोपाल दत्त शर्मा को आधा दर्जन मंच पर विभिन्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

