जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के तीन दिग्गज नेता समझौते की तैयारी में हैं। इन नेताओं की शिमला में मीटिंग चल।रही है। अपनी जनता को छोड़कर इनको शिमला जाना पड़ा हैं।
इन नेताओं में मनीष तोमर, मदन मोहन शर्मा और रोशन लाल शास्त्री है। अब इनका राजनीतिक कैरियर दांव पर लग गया है। अगर ये बैठ जाते हैं तो भी इन पर कोई विश्वास नहीं करेगा और अगर ये खड़े रहे तो फैसला जनता ने करना है। पिछली बार भी रोशन लाल शास्त्री ने जनता को गुमराह किया। अब देखना है ये तीनों नेता क्या करते है। कुछ बिजनेस मैन लोग है। अपनी बोली लगा सकते है। जो चुनाव मैदान में रहेगा उनको जनता अपना समर्थन दे सकती है।

