पांवटा साहिब: श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा एच सी एल टेक के सहयोग से करियर ऑप्शंस इन एच. सी.एल.टेक बी पर एक परिचय सभा का आयोजन किया गया जिसमे एच. सी.एल. टेक के स्टेट हेड बलविंदर सिंह मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
बीए बीकॉम एवम बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित इस सेशन में एच. सी.एल. टेक बी द्वारा विभिन्न कोर्सेज, जिन्हे बारहवीं की मेरिट के आधार पर भरा जाएगा, के बारे में विस्तार से बताया साथ ही 6 से 12महीने की फीस के बाद मिलने वाली छात्रवृत्ति एवम् स्टाइपेंड के बारे में भी बताया।चयनित छात्रों को देश की प्रतिष्ठित संस्थान जैसे आईटी गुवाहाटी, बिट्स पिलानी, एमिटी यूनिवर्सिटी आदि से कोर्सेज करवाए जाते हैं जिसमे कंपनी के साथ काम करते हुए छात्र उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं।

सिंह ने बताया कि कंपनी को समर्पित,कर्मठ एवम मेहनती युवाओं की सदैव तलाश रहती है। इंटरेक्शन सेशन के दौरान 16 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया 12वीं कक्षा में हिमाचल प्रदेश बोर्ड से 65% एवम सीबीएसई बोर्ड से 70% अंक के साथ पास हुए विद्यार्थियों को एमसीसक्यू बेस्ड कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा इसमें चयनित विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू में चयनित होने विद्यार्थी आखिरी चरण में चयनित किए जाएंगे और शिक्षा एवं नौकरी के लिए पात्र होंगे।कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल की ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर दीपा चौहान भी उपस्थित थी।

