पांवटा साहिब के समाजसेवियों ने आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर गीता भवन मंदिर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर रणबाकुरे ex service man को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सोम प्रकाश ex आर्मी और हरीश शर्मा रहे । कार्यक्रम समिति के संयोजक गर्वित गुप्ता रहे और सह संयोजक निरभ, नवीन शर्मा , वैभव , अजय संसरवाल, मयंक महावर , अजय शर्मा , संदीप बहल आदि रहे । इस समारोह में 10 पूर्व सैनिक सम्मानित किए गए ।

