बीजेपी पांवटा साहिब ने बुधवार को सबसे पहले पहल कर दी है। बीजेपी ने एनएच पर पाल हवेली होटल के समीप भारतीय जनता पार्टी का चुनावी कार्यालय खोल दिया है। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी हवन के साथ कार्यालय खोल दिया है।
इस मौके जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, अरविंद गुप्ता, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शिवानी वर्मा , सुभाष चौधरी, कृष्णा धीमान, बीडीसी चैयरमैन हितेंदर कुमार, पूर्व बीडीसी चैयरमैन रमेश तोमर, प्रधान देवराज चौहान, सुरेखा चौधरी , हेमा शर्मा , कमल तोमर, सुनील परमार, रोहित चौधरी आदि मौजूद थे
इसके बाद बीजेपी किसान मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन कर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करेगी। हरिपुर टोहाना से बद्रीपुर-पाँवटा साहिब-पार्टी कार्यालय तक ट्रैक्टर रैली का आयोजन होगा। अब प्रचार में भी बीजेपी अन्य दलों से आगे निकल चुकी है।

