आज पांवटा साहिब की यमुना नदी में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन युवक डूब गए है। यह युवक पंजाब के डेराबस्सी से है। इनके नाम धर्मेंद्र, अभिषेक और अजीत है। एससडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंच गए है सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। अभी तक 2 शव बरामद किए जा चुके है।

