Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

KKR की जीत की हैट्रिक : SRH को 8 विकेट से रौंदा

KKR की जीत की हैट्रिक : SRH को 8 विकेट से रौंदा

आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. खिताबी मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. हालांकि, केकेआर के गेंदबाजों ने उनका यह फैसला गलत साबित कर दिया और हैदराबाद की टीम को 113 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 26 गेंद में 52 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. गेंदबाजी में आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा हीरो रहे. रसेल ने 3 विकेट झटके. वहीं स्टार्क और राणा को दो-दो सफलता मिलीं

Related Post