Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

हरियाणा में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे पांवटा के होम गार्ड जवान की मौत

हरियाणा में छठे चरण के होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश सहित जिला सिरमौर के 448 होमगार्ड जवान ड्यूटी के लिए मंगलवार को रवाना हो गए। लेकिन इससे पहले एक जवान की मौत हो गई।
गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज की 10 बसें मंगलवार सुबह ही होमगार्ड जवानों को लेने के लिए नाहन के चंबा ग्राउंड पहुंच चुकी थी। इसी दौरान जिला सिरमौर के 448 जवान भी ड्यूटी के लिए चंबा ग्राउंड में अपनी एंट्री करवा रहे थे।

जवान भी एक-एक कर हरियाणा रोडवेज की बसों में चढ़ रहे थे। इसी दौरान करीब 12:24 बजे पर पांवटा साहिब होम गार्ड कंपनी के जवान हुक्म शर्मा बेल्ट नंबर 425 को बस में चढ़ने से पहले ग्राउंड में अचानक हार्ट अटैक पड़ गया। मौके पर होमगार्ड के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हरियाणा रोडवेज की बस में हुक्म शर्मा को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने हुक्म शर्मा को मृत घोषित कर दिया। होम गार्ड का जवान पांवटा साहिब के पातलियों निवासी था।

Related Post