अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश का राज्यस्तरीय अभ्यास वर्ग पांवटा साहिब में संपन्न हुआ। इस अभ्यास वर्ग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रासंगिकता ,इतिहास ,आयाम ,कार्य, गतिविधियां, कार्यकर्ता व्यवहार, कार्यपद्धति, परिसर सक्रियता, आदि विषयों पर प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई।
इस मौके पर विभाग प्रमुख, विभाग संयोजक, ज़िला प्रमुख और ज़िला संयोजको की घोषणा भी की गई।
प्रदेश अभ्यास वर्ग में जिला सिरमौर के अभी ठाकुर को सोलन विभाग का सह संयोजक बनाया गया है। ज़िला प्रमुख बने सुरेंद्र सोढ़ी ,ज़िला संयोजक पारस ठाकुर को बनाया गया है। इन घोषणाओं से ज़िला सिरमौर के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी और संगठन की शक्ति बढ़ेगी।
