Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

एक अंक और मिलता तो टॉप टेन में होती छात्रा

एक अंक और मिलता तो टॉप टेन में होती छात्रा

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के प्रसिद्ध स्कूल वि‌द्यापीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, केदारपुर पांवटा साहिब का दसवीं का परीक्षा परिणाम बहुत ही अच्छा रहा। विद्यालय की छात्रा कंचन कुमारी ने 98.42 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कंचन कुमारी मात्र एक अंक से टॉप-10 में आने से वंचित रही।

 

वहीं द्वितीय स्थान पर कृतिका त्रिपाठी ने 96.14 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तृतीय स्थान करण जोत ने 95.71 प्रतिशत साथ हासिल किया इसके अलावा अनुष्का कुमारी 95.52 प्रतिशत, कुमारी अनीता ने 95.28 प्रतिशत, शिवम् ने 95.28 प्रतिशत, अनु पंवार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के प्रधानाचार्य नत्थीमल वर्मा ने कहा कि शिक्षकों अभिभावकों और छात्र-छात्राओं इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Related Post