Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं : चुनाव तो लड़ना ही हैं कुल देवता शिरगुल की कसम खाकर कहता हूं

अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं  :  चुनाव तो लड़ना ही हैं कुल देवता शिरगुल की कसम खाकर कहता हूं

भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित आंज भोज क्षेत्र के युवा नेता मनीष तोमर ने आज गिरिपार के राजपुर में आयोजित 11 पंचायतों की महापंचायत में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से उनको टिकट मिले या ना मिले वह अब चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र की जनता को गुमराह किया जा रहा है कि वह चुनाव आते-आते बैठ जाएंगे तो आम जनता से कहना चाहता हूं कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे और अपने कुल देवता शिरगुल की कसम खाकर कह रहा हूं कि अब यह चुनाव लड़ना ही लड़ना है।

इस मौके पर हाटी समुदाय की 11 पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।और लोगों ने मनीष तोमर को चुनाव मैदान में उतरने के लिए अपना समर्थन दे दिया है।
इस बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य शेर सिंह नेगी, बलबीर सिंह चौहान‌,  के अलावा इस क्षेत्र के पंचायत प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

इस बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य बलबीर चौहान ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोग एकजुट होकर मनीष तोमर का साथ देगें।पूर्व उप प्रधान रणदीप और नरेंद्र परमार ने कहा कि हम आंज भोज की जनता के फैसले के साथ है।

इस मौके पर प्रवीण चौहान ने कहा कि गिरी पार क्षेत्र की कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने अनदेखी की है जब पांवटा क्षेत्र से विधायक बनता है तो गिरी पार के इस हाटी समुदाय के लोगों को मंडल में प्रधान तक नहीं बनने दिया जाता।राजनीतिक तौर पर क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है इसलिए मजबूर होकर क्षेत्र के लोगों को अपना कैंडिडेट देना पड़ रहा है।

Related Post