Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

आज गिरिपार में बीजेपी , तो पांवटा शहर में कांग्रेस चलाया प्रचार अभियान

आज गिरिपार में बीजेपी , तो पांवटा शहर में कांग्रेस चलाया प्रचार अभियान

आज शहर कांग्रेस पांवटा साहिब ने बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक किरणेश जंग ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में जुट जाएं। उन्होने कहा कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इस मीटिंग मे हमारे ब्लॉक कांग्रेस पांवटा साहिब के इंचार्ज संजीव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

वहीं दूसरी ओर शिमला संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप आज से दो दिवसीय पाँवटा विधानसभा क्षेत्र के गिरिपार क्षेत्र के दौरे पर है। आज उन्होंने कंडेला, डोबरी सालवाला, गोरखुवाला व मानपुर देवड़ा आदि कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान में भाग लिया। इस दौरान उनका जगह जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ सभाएं भी की।

इस मौके पर पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पाँवटा भाजपा इस बार पहले से भी ज्यादा लीड देकर नया इतिहास लिखने जा रही है। इस बार 31 हजार से अधिक की लीड पांवटा से आ रही है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर, बीएससी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजय मेहता, दिनेश चौधरी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post