देश में अप्रैल मई में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शिलाई का किसान मोर्चा भी सक्रिय हो गया है।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल शिलाई कार्यकारिणी की बैठक सतौन में नरेश चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में विशेष रूप से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता व जिला सिरमौर किसान मोर्चा के प्रभारी महेंद्र कालटा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के चारों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी।

