हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने गत दिन एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के भीतर बहुत जल्दी अलावा फटने वाला है और यह सरकार खुद ही अपने वजन से गिर जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर दर्जनों विधायक ऐसे हैं जो वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से नाराज हैं इसका परिणाम है कि राज्यसभा के चुनाव में उनके उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया के सामने जो बताया वह सच्चाई है कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी और अब यह सरकार चंद दिनों की मेहमान है उन्होंने कहा कि जिस तरह से अस्थिर सरकार है इससे हिमाचल प्रदेश में विकास के कार्य ठप पड़े हैं।
हिमाचल की जनता को अस्थिर सरकार से बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपना बहुमत खो चुकी है जब कांग्रेस सरकार बहुमत हो चुकी है तो जाहिर की हिमाचल प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बन सकती है।

