सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी थाना प्रभारी जीत सिंह का निधन हो गया। इंस्पेक्टर जीत सिंह के आकस्मिक निधन से क्षेत्र और पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
जीत सिंह की पांवटा साहिब में रिश्तेदार के घर पर सोते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। 57 वर्षीय इंस्पेक्टर जीत सिंह पिछले कुछ वर्षों से सिरमौर जिले के विभिन्न थानों में तैनात रहे।
आजकल वह श्री रेणुका जी थाने में एसएचओ पद पर सेवारत थे। इससे पहले जीत सिंह पुरुवाला थाने में बतौर इंचार्ज सेवाएं दे चुके है। उनका शव पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव ले जाया गया है।

