Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

खुशी : मिल गया विकासनगर का तेजस : आंज भोज क्षेत्र में आया था, अब घर पहुंचा

खुशी : मिल गया विकासनगर का तेजस : आंज भोज क्षेत्र में आया था, अब घर पहुंचा

उत्तराखंड के विकासनगर से लापता हुआ 14 साल का तेजस मिल गया है। वह डाकपत्थर से जंगल के रास्ते आंज भोज क्षेत्र में आया था।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद के बाद अपने घर विकासनगर पहुंच गया है। गौरतलब है कि गत दिन वह स्कूल गया था लेकिन वापस नहीं लौटा था इसके बाद युवक तेजस के भाई ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। युवक के मिलने से सभी खुश है। और राहत की सांस ली है।

Related Post