Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

आज एक साथ 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर ; तहसीलदार ऋषभ शर्मा का भी तबादला

ब राजस्व विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं, क्योंकि नायब तहसीलदार औरतहसीलदार दोनों ही प्रत्यक्ष तौर पर चुनाव से जड़े रहते हैं।

हिमाचल सरकार ने आज एक साथ 55
तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदारों
के ट्रांसफर किए हैं। इन्हें इलेक्शन कमीशन
ऑफ इंडिया (ECI) के निर्देशों पर बदला
गया है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. ओंकार
शर्मा ने इसे लेकर तबादला आदेश जारी कर
दिए हैं।

दरअसल, अप्रैल मई माह में कभी भी
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज सकता
है। इसे देखते हुए ECI ने एक स्टेशन पर
तीन साल पूरा करने वाले अधिकारियों को
ट्रांसफर करने के निर्देश दे रखे हैं। इससे
पहले HAS, HPS और IPS अधिकारियों
को बदल चुकी है।

Related Post