अब संजय कुंडू ही हिमाचल के DGP बने रहेंगे। वहीं, 8 IPS और 25 HPPS अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है।सरकार ने हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों पर 30 दिसंबर को DGP संजय कुंडू को प्रिंसिपल सेक्रेटरी आयुष विभाग
लगाया था।
इन आदेशों के खिलाफ संजय कुंडू सुप्रीम कोर्ट चले गए। SC से कुंडू को राहत मिली। अब जाकर सरकार ने DGP
कुंडू के ट्रांसफर ऑर्डर वापस लिए हैं।
बिमल गुप्ता को IG विजिलेंस लगाया वहीं, साल 2006 बैच के IPS एवं IG बिमल गुप्ता को IG विजिलेंस लगाया
है। साल 2008 बैच के IPS एवं DIG विजिलेंस G शिवकुमार को DIG सीआर मंडी का जिम्मा दिया गया। हाल में DIG प्रमोट की गई सोम्या सांबशिवम को
प्रिंसिपल पीटीसी डरोह कांगड़ा का जिम्मा सौंपा है।

