Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

इस स्कूल में वर्षों से गणतंत्र दिवस और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एक साथ

इस स्कूल में वर्षों से गणतंत्र दिवस और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह एक साथ

आंज भोज क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोया मे गणतंत्र दिवस व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस समारोह में पूर्व विधायक किरनेश जंग मुख्य अतिथि और समाजसेवी रंगी लाल चौहान और स्थानीय प्रधान ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भाग लिया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके विभिन्न क्षेत्रों मे अपनी सेवाएं देकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले अनमोल मोती पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न परिक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। और छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम जिसमें भारत दर्शन भरतनाटयम, विहु, हरियाणवी कथकली, गुजराती, गढ़वाली व सिरमौरी आदि नृत्यों की सुन्दर प्रस्तुतियाँ देकर खूब वाहीवाही लूटी।

इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा, रिषभ काला, बलराज काला, जय प्रकाश शर्मा, प्रदीप चौहान , सन्त राम, चतर सिंह और अनुज भंडारी आदि उपस्थित थे।

Related Post