Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पांवटा के डीएसपी का तबादला , अब महिला डीएसपी आयेगीं

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले शुरू हो गए है। शिवानी मेहला को एएसपी चंबा लगाया साल 2020 बैच के IPS एवं नियुक्ति का
इंतजार कर रहे तिरुमालार्जुन एसडी वर्मा
को SDPO रामपुर शिमला लगाया है।

इसी बैच की IPS शिवानी मेहला को एडिशनल एसपी चंबा और साल 2021 बैच की IPSअदिति सिंह को SDPO पांवटा साहिब सिरमौर लगाया है।

इन्हें PHQ में जॉइन करने के निर्देश SDPO बड़सर हमीरपुर रहे लाल मन, एडिशनल एसपी चंबा विनोद कुमार और
SDPO पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर को वापस पुलिस हेडक्वार्टर (PHQ) शिमला बुलाया गया है। इनकी तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

Related Post