Breaking
Sat. Jan 17th, 2026

पांवटा साहिब के समाजसेवी बने बेसहारों के सहारा

पांवटा साहिब के समाजसेवी बने बेसहारों के सहारा

जिला सिरमौर के पुलिस थाना पांवटा साहिब क्षेत्र में एक महिला जो अपना नाम आस्था बताती है।

जिसकी उम्र लगभग (28 वर्ष), उचाई लगभग 5फुट 4 ईच है तथा सही पता बताने में असमर्थ है। जिसकी जानकारी पुलिस थाना पांवटा साहिब को मिली है। ये महिला खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर थी । जिसके सही नाम व पता के बारे में कोई जानकारी न है तथा न ही यह अपनी पहचान बता पा रही थी।

जिसकी सहायता सकंल्प सोसायटी जिला सिरमौर हि0प्र0 के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता पवन वोहरा द्वारा अपना घर आश्रम भरतपूर राजस्थान में सुरक्षित पहुंचाया गया। ताकि यह असहाय महिला वहीं पर रह कर स्वास्थय लाभ
में ले सके तथा भविष्य में अपने परिवार से मिल सके, “अपना घर आश्रम भरतपूर राजस्थान” द्वारा असहाय तथा मानसिक रोगियों को आसरा देकर सर्वोतम भलाई का कार्य कर रहे है।
सहायता सकंल्प सोसायटी और सामाजिक कार्यकर्ता पवन वोहरा ने बताया कि इससे पहले 2 बेसहारा लोगों को भी मदद कर चुके है।

Related Post