Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

कोलर में पुलिस का फिर छापा: अवैध शराब का जखीरा पकड़ा

माजरा पुलिस ने कोलर निवासी वीरेंद्र लाल के घर में छापेमारी कर वाशिंग मशीन और पुराने टायरों के साथ रखी 59 पेटियां अंग्रेजी शराब देसी शराब सहित बियर की बोतलों व बियर कैन बरामद की है। इसमें 26 पेटी रॉयल स्टैग अंग्रेजी दारू,

दो पेटी ब्लेंडर प्राइड जिसमें प्रत्येक पेटी में 12-12 कांच की बोतले जबकि एक पेटी में 11 बोतल थी।

इसके अलावा दो पेटी रॉयल जनरल सहित कुल सभी 359 अंग्रेजी शराब, चार पेटी संतरा नंबर वन देसी शराब भी बरामद की गई। संतरा शराब को छोड़कर बाकी सभी बरामद की गई शराब की बोतलों पर फॉर सेल इन यूटी चंडीगढ़ लिखा हुआ था।

शराब के अलावा 20 पेटी टूवर्ग बियर स्ट्रांग तथा पांच पेटी टूवर्ग प्रीमियम बियर स्ट्रांग कैन भी पाए गए। पुलिस के द्वारा मामला अंतर्गत धारा 39(1 )ए एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Related Post