दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की मासिक बैठक PWD विश्राम गृह पांवटा साहिब में आयोजित हुई। बैठक क्लब के अध्यक्ष
दिनेश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में क्लब ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि 21 फरवरी 2024 को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस मीटिंग के बाद क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में सभी सदस्य एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा से मिले और APRO भवन पांवटा साहिब की ऊपरी मंजिल पर बन रहे प्रेस भवन का जल्दी से जल्दी निर्माण पूरा करने और पत्रकारों को खोलने की मांग की मांग की गई।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर डॉक्टर अनुराग गुप्ता, महासचिव भीम सिंह, मुकेश कुमार, शीशपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, अच्छर तेजवान, मनजीत सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

