आज करीब 1:00 बजे सुरजपुर गुरुद्वारा के पास एक बुलेट ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी टक्कर लगने से चालक अपने बुलेट के साथ सड़क के बायें तरफ गिर गया और दुसरा सडक पार कर रहा व्यक्ति भी बुलेट की चपेट में आने से उसके साथ ही घसीटता हुआ चला गया।
बुलेट चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने धारा 279,337,338 & 187 MV Act में पंजीकृत थाना किया गया है। घायल व्यक्ति का नाम मुनासिब अली पुत्र साबिर मोहमद निवासी सूरजपुर पोस्ट ऑफिस पुरुवाला, तहसील पांवटा साहिब निवासी है। जिसकी ईलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यू हो गई है।
