Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट के आज के फैसले

»कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने को मंजूरी प्रदान की।

»कैबिनेट ने 1600 जेबीटी और 1000 स्कूल व कालेज लेक्चरर भरने को मंजूरी प्रदान की(Guest Faculty)
»हिमाचल में 2600 गेस्ट टीचर रखने को मंजूरी:कैबिनेट मीटिंग में फैसला
»प्रत्येक गेस्ट टीचर को पीरियड के आधार पर पैसा दिया जाएगा। छोटी क्लास को पढ़ाने वाले टीचर को प्रति पीरियड 200 रुपए, पीजीटी को 300 रुपए और कॉलेज में गेस्ट टीचर को 350 रुपए प्रति पीरियड मिलेंगे। इनकी भर्ती एक साल के लिए की जाएगी।
»कैबिनेट ने पहली कक्षा में दाखिले के लिए छह साल की शर्त में छह माह की छूट देने का भी निर्णय लिया।
»PWD और जल शक्ति विभाग में 45 वर्क इंस्पेक्टर भर्ती को मंजूरी प्रदान की।
»कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश में लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने को मंजूरी प्रदान की।
»फिल्म पॉलिसी को हरी झंडी
»सुजानपुर अस्पताल 100 बैड का बनाने को मंजूरी

Related Post