Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

पातलियों मंदिर से प्रारम्भ होगी शोभायात्रा : परिषद

पातलियों मंदिर से प्रारम्भ होगी शोभायात्रा : परिषद

पांवटा साहिब के हाइड एंड आउट सभा कक्ष में आयोजित भारत विकास परिषद की बैठक का शुभारंभ वन्दे मातरम् से शुरू हुई। उसके बाद भारत विकास परिषद के संसार त्याग चुके सदस्य हिमांशु भाटिया और अमित मेहता की दिवंगत आत्मा के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने आगामी परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 22 जनवरी को हम राम लला की मूर्ति स्थापना अवसर पर हम दीपावली जैसा उत्सव मनायेंगे।

उन्होंने 23 जनवरी को पातलियों से प्रारम्भ होने वाली शोभा यात्रा की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की। शोभा यात्रा के दौरान शिव मंदिर बद्रीपुर में भंडारा का आयोजन परिषद द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर को सफल बनाने के लिए भारत विकास परिषद् समुचित व्यवस्था हेतु परिषद महासचिव नीरज उदवानी ने अवगत करवाया। फ़रवरी में रक्त दान शिविर आयोजित करने के लिए भी परिषद के ‌सदस्यों ने रणनीति बनाई।

बैठक के बाद अनिल सैनी, मीनाक्षी सैनी, वीणा गौड, और प्रमोद गौड द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय फूलपुर जाकर 21 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की।
इस अवसर पर अनिल सैनी, नीरज उदवानी, नीरज गुप्ता, पीयूष बिश्नोई, राजेश शर्मा, अरुण शर्मा, राजेंद्र प्रकाश, हेमंत जैन, वीणा गौड, सुशील कपूर, नरेश खापड़ा, डा राजीव गुप्ता, हरविंदर कुमार, जितेंद्र पवार और वंदना बंसल उपस्थित रहे।

Related Post