Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

7 दिन से खाली बीडीओ पांवटा साहिब में अब इनकी तैनाती

7 दिन से खाली बीडीओ पांवटा साहिब में अब इनकी तैनाती

31 दिसंबर को प्रताप चौहान खण्ड विकास अधिकारी पांवटा साहिब के रिटायर होने के बाद 7 दिन तक खाली रहे बीडीओ के पद पर आज डीसी सिरमौर ने आदेश जारी कर दिए है।

पॉवटा साहिब बीडीओ के पद के रिक्त होने के कारण विकास खण्ड पॉवटा साहिब के कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड पॉवटा साहिब के पद का अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक अस्थाई तौर पर भाग सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड तिलोरधार को सौंप दिया है।

Related Post